मीरजापुर पुलिस ने वारंटियो सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

Feb 26, 2023 - 13:04
 0
मीरजापुर पुलिस ने वारंटियो सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

मीरजापुर,उत्तरप्रदेश (सुशील चौधरी)

1.थाना को. देहात पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी गिरफ्तार —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को. देहात पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः25.02.2023 को उ.नि. काशी सिंह मय पुलिस बल द्वारा दो नफर वारण्टी 1.रमेश पुत्र माधो, 2.घूरे पुत्र विश्वनाथ निवासीगण अर्जुनपुर थाना को. देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

2.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —

 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः25.02.2023 को उ.नि. नसीम खां मय पुलिस बल द्वारा एक नफर वारण्टी रामविलास पुत्र भगवती निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

3.थाना मडिहान पुलिस द्वारा षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्ता गिरफ्तार —

थाना मडिहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.09.2022 को थाना मडिहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री के घर से स्कूल जाने तथा देर शाम घर वापस न आने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मडिहान पर मु0अ0सं0-168/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

                  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मडिहान को निर्देश दिए गए । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद कर थाना मड़िहान पर धारा 363,366,120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है । दिनांकः25.01.2023 को उ.नि0 अरूण कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में प्रकाश में आयी अभियुक्ता मुन्नी देवी पत्नी रामनरायन कोल निवासिनी दरवान पचपेड़िया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।

4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं.प्र.सं. 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —

थाना को0शहर-01 , थाना को0कटरा-03 , थाना पड़री-04 ,थाना ड्रमण्डगंज-02 , थाना चुनार-05, थाना जमालपुर-02

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................