चिरंजी हत्याकांड के सात अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान/अमित खेड़ापति) गोविंदगढ़ क्षेत्र में चिरंजी हत्याकांड में पुलिस के द्वारा दिए गए आश्वासन के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनमें से सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
पुलिस के द्वारा आरोपियों के साथ हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जप्त किया गया है पुलिस और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नामजद अभियुक्त विक्रम खां तथा अन्य 06 लोग 1- असद खा पुत्र मकबुल मेव निवासी उलाहेडी, 2 स्याबु पुत्र असरफ खा 3 साहुन पुत्र जुम्मे खां 4 तलीम पुत्र यासीन खां 5. कासम पुत्र साहाबदीन खां 6 पोला उर्फ ताफिक पुत्र राजदार खान 7 विक्रम खां पुत्र जुम्मे खा को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में अभी मामले की जांच की जा रही है
इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम मे कमल प्रसाद मीणा वृत्ताधिकारी वृत रामगढ़ ,शिवशंकर उ.नि. थानाधिकारी गोविंद गढ़ , अजीत सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना सदर अलवर ,होशियार सिंह सउनि थाना सदर अलवर ,श्यामलाल सउनि थाना गोविन्दगढ , लखन सउनि थाना गोविन्दगढ ,धर्मेन्द्र हैड कानि. थाना गोविन्दगढ ,मुकेश हैड कानि. थाना गोविन्दगढ ,योगेश हैड कानि. 1357 थाना सदर अलवर ,तीरथ कानि. थाना सदर अलवर ,मन्जीत कानि. थाना सदर अलवर ,आजाद कानि. 482 थाना सदर अलवर की अहम भूमिका रही गौरतलब है कि इस हत्याकांड को लेकर गोविंदगढ़ क्षेत्र में काफी तनाव बना हुआ था और पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से आमजन में पुलिस का विश्वास ओर अधिक कायम हो पाएगा