राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस पर किया पथ संचलन: डेढ़ वर्ष के बालक दर्शन पारीक ने लिया भाग
पुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुर खंड द्वारा विजयादशमी को पथ संचलन निकाला जाकर स्थापना दिवस मनाया गया। पुर खंड के संघचालक गोपीलाल बलाई ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा हर वर्ष विजयादशमी (दशहरे) पर निकाले जाने वाला पथ संचलन विगत 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण नहीं निकल पाया था। इस वर्ष हालात सामान्य होने पर संघ द्वारा पुनः संघ के स्थापना दिवस पर पथ संचलन का आयोजन किया गया जो धर्मतलाई स्थित ओकारेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए अठारिया मोहल्ला, अमृत चौक, मंडी के बालाजी, बजरंगपुरा, हरिजन मोहल्ला, विश्नोई मोहल्ला, सिंघवी मोहल्ला से होते हुए सदर बाजार तथा चुंगीनाका होते हुए पुनः धर्मशाला स्थित ओकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया l सदर बाजार मे मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों इमामुद्दीन, बरकत मिस्त्री, बाबू नीलगर, असलम नीलगर, उमर मोहम्मद नीलगर आदि ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया, पथ संचलन का मुख्य आकर्षण डेढ़ वर्ष के नन्ना बालक दर्शन पारीक रहा जिसने पथ संचलन में भाग लिया।