सेवानिवृत्त समारोह में पर्यावरण सेवकों ने नशे की मनुहार पर रखा प्रतिबंध
मेहमानों को तांबे के कलश में जलपान कराकर दिया प्राचीन भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश
भीलवाड़ा(राजकुमार गोयल) स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी बहुआयामी मुहिम जिसमें नशे की सामूहिक मनुहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध,सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध,भोजनशाला में लोग भोजन को जूठा न छोङे इसके लिए जन-जागरूकता अभियान व प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु मेहमानों को तांबे के कलशों से जलपान कराकर नशा नहीं करने का संकल्प दिलवाना सहित कई जन-जागरूकता अभियान को लेकर टीम कबूली वीरमाराम भादू के सेवानिवृत्त समारोह में शनिवार को निस्वार्थ भाव से सेवा देने पहूंची।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगङवा के नेतृत्व में निस्वार्थ भाव से सेवा देने पहूंचकर समारोह स्थल पर पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई,नशामुक्ति अभियान के लिए जगह जगह तख्तियां और बैनर लगाकर नशा नहीं करने हेतु लोगों को जागरूक किया व प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु मेहमानों को तांबे के कलश से पूरे दिन जलपान कराया।इस दौरान पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगङवा,जगदीश गोदारा, बुधाराम कावां,मोहनलाल कालिराणा,खंगाराराम नेण, मोहनलाल कावां,वकील बुधाराम भादू ने पूरे दिन पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा दी। समारोह में आये सभी गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण सेवकों का होंसला अफजाई करते हुए सहयोग करने की इच्छा जताई।