ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगति केन्द्रीय स्तर पर दूर करवाने विधायक को सौंपा ज्ञापन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा मकराना विधायक और कांग्रेस नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को आर्थिक आधार पर मिले ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगति केन्द्रीय स्तर पर दूर करवाने बाबत ज्ञापन दिया। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया गया है जिसमें काफी विसंगति थी जिन्हें राजस्थान सरकार ने तो दूर कर दिया। परन्तु अभी भी केन्द्र सरकार के स्तर पर उसमें काफी विसंगति है जिसके कारण राजस्थान के नागरिक इस आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं ले पा रहे हैं और शिक्षा और नौकरियों मे पूरा लाभ विभिन्न विसंगति के कारण मिल नहीं पा रहा है। राजस्थान मरुस्थलीय प्रदेश है और जमीन की शर्त इस प्रकार की है जिससे राजस्थान के लोग प्रतिस्पर्धा में दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, गुजरात आदि प्रदेश से पिछड रहा है और राजस्थान को उसका वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने विधायक से आग्रह किया कि इस विषय पर राजस्थान विधानसभा मे सहयोग करे और केन्द्र सरकार के पास विधानसभा से प्रस्ताव पास करवाके भेजने का कष्ट करे ताकि राजस्थान के नागरिक इस आरक्षण का समुचित फायदा उठा सके और राष्ट्र की मुख्य धारा मे सहयोगी बनकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सके। विधायक गैसावत ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर आगामी विधानसभा सत्र में जरूर बात रखेंगे और सहयोग करेगें। इस दौरान मकराना प्रांत प्रमुख शिवराज सिंह आसरवा, भगवत सिंह सिंघाणा, दलिप सिंह चौहान, दीपेन्द्र सिंह पलाड़ा, भूपेन्द्र सिंह डाबड़ा, प्रदीप सिंह चावण्डिया, नविन्द्र सिंह भगतपुरा, दिलीप सिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।