मॉडर्न स्कूल में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों का किया सम्मान
मकराना (मोहम्मद शहजाद) दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकराना ने एक बार फिर बाजी मारते हुए नगर में अपना नेतृत्व प्रदान किया है। स्कूल के डायरेक्टर मनोज व्यास ने बताया कि दसवीं में विद्यालय से कुल प्रविष्ट 81 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 31 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, साथ ही 68 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के विद्यार्थी कृष्णा माहेश्वरी 96 प्रतिशत के साथ नगर में प्रथम रहे। राम तथा युक्तिका सैनी 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे एवं चेल्सी अग्रवाल ने 93 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रियांशी हुरकट 92.33, प्रगति सोलंकी 91.66 शशांक शर्मा 91.33 कुणाल स्वामी 91 प्रतिशत राधिका, मुकेश और रितिका के 90 प्रतिशत अंक बने।
इसके साथ ही विद्यालय का बारहवीं वाणिज्य का परिणाम भी नगर में उत्कृष्ट रहा। विद्यालय की छात्रा छवि सेवकानी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया। श्रेष्ठ परिणाम के उपलक्ष में विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मान किया गया। संस्था निदेशक मनोज व्यास ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अध्यापक संतोष कुमार, मनीष जोशी, सिकन्दर अली, अभिभावक मांगीलाल गेहलोत, श्याम सुन्दर व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे।