श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन :मनमोहक झांकियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

Jul 25, 2023 - 08:15
Jul 25, 2023 - 15:45
 0
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन :मनमोहक झांकियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

 वैर, भरतपुर ,राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

भुसावर- कस्बा भुसावर में आयोजित की जा रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया। कार्यक्रम आयोजन कमेटी के सदस्य दिनेश शर्मा पटवारी ने बताया कि कस्बा भुसावर की जैन गली में आयोजित की जा रही संगीतमय श्री मद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा को कथा में परीक्षित बने रामशरण शर्मा एवं ललिता शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ कार्यक्रम स्थल जैन गली से शुरू होकर मुंडयारा कॉलोनी, गांधी ज्योति स्कूल मार्ग, राजकीय बालिका स्कूल मार्ग, पुरानी अनाज मंडी से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची जिसका श्याम भक्तों ने जगह जगह पुष्पबर्षा करते हुए ठाकुर जी की आरती उतारकर स्वागत किया। कथा का रसपान आचार्य पं.हरीशंकर शुक्ल जी महाराज निवासी कस्वा वैर अपने मुखारविंद से  प्रतिदिन 12 बजे से सायं 5 बजे तक श्रवण करायगें। आचार्य पं.हरीशंकर शुक्ल जी ने  कथा के पहले दिन जीवन में भक्तों को भागवत का महत्व बताया और सुकर्म के मार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर योगेश शर्मा, यशपाल दत्तात्रेय, दिनेश शर्मा, राजीव दत्तात्रेय सहित सभी श्याम भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow