अलीपुर गौशाला में गायों की हो रही दुर्दशा,भूख प्यास से तड़प रही गायें: ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Jul 25, 2023 - 08:13
Jul 25, 2023 - 15:45
 0
अलीपुर गौशाला में गायों की हो रही दुर्दशा,भूख प्यास से तड़प रही गायें: ग्रामीणों में भारी आक्रोश

 वैर, भरतपुर,राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

भुसावर- उपखंड भुसावर के गांव अलीपुर में संचालित श्री कालिया जीव जंतु गौ सेवा समिति में पिछले काफी समय से संचालक की उदासीनता और प्रशासन की अनदेखी का गौवंश शिकार हो रहा है। जहां गौबंश को भोजन एवं पानी नही मिलने के अभाव में उनकी मृत्यु हो रही है। मृत गौवंश को दफनाने के बजाए खुले गड्ढे में डाला जा रहा है जहां गौ माता के शव की पशु पक्षी दुर्दशा करने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में गायों को न तो समय पर चारा उपलब्ध है और ना ही पानी। बल्कि पूरी गौशाला में जहां सफाई लेश मात्र भी नहीं है। वही कई स्थानों पर दलदल एवं कीचड़ बना हुआ है। गौशाला में गायों की दुर्दशा के बारे में जानकारी करने पर सरपंच अलीपुर रामवीर गुर्जर ने बताया कि गौशाला में आए दिन गौवंश मौत के मुंह में संचालक की मनमानी और अनदेखी के चलते हो रहा है। जिनके शव को भी अमानवीयता पूर्वक ट्रैक्टर में बांधकर घसीटते हुए ले जाकर पहाड़ी की तलहटी में गड्ढा खोद कर डाल देते हैं। जिन्हें कुत्ते एवं पक्षी नोंचते रहते हैं। वहीं गौशाला में गायों की हो रही दुर्दशा की जानकारी प्राप्त होते ही कामधेनु गौ सेवा समिति दांतिया के सदस्य गौशाला पहुंचे तो उन्होंने बमुश्किल अंदर प्रवेश करते हुए गौमाता की स्थिति को देखा और प्रशासन से गौशाला संचालक पर कार्यवाही करने को लेकर मांग की। वहीं गौशाला संचालक एवं प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने पर भाजयुमो ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राकेश उर्फ रॉकी पथैना ने गौ सेवकों के साथ गौशाला में धरना शुरू कर दिया जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुॅचे और वास्तविक स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। और 15 दिवस में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow