पुलिस चौकी का स्टाफ लाईन हाजिर:डिकॉय ऑपरेशन में वसूली करते पकड़े 5 पुलिसकर्मी- सभी निलम्बित
भरतपुर में तूडी/भूसा के ट्रकों/ट्रैक्टरों से पुलिस नाकों पर अवैध वसूली की गोपनीय शिकायतें प्राप्त होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा 10 मार्च की रात्री को भेष बदलकर मुरबाडा रोड नाकाबन्दी पोइन्ट, एमईएस तिराहा नाकाबन्दी पोइन्ट व रारह चौकी नाकाबन्दी पोइन्ट नाका पर तैनात पुलिस कार्मिकों के संबंध में गोपनीय रूप से सत्यापन करने हेतु ट्रकों/ट्रैक्टरों में यात्रा कर सत्यापन किया गया एवं साक्ष्य संकलित कर उनकी गतिविधियों को चैक किया तो पुलिस नाकों पर अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस चौकी का स्टाफ लाईन हाजिर और 5 पुलिसकर्मी निलम्बित किए गए
भरतपुर, राजस्थान
भरतपुर में अवैध वसूली की गोपनीय शिकायत पर डिकॉय ऑपरेशन के बाद थाना उद्योगनगर के अधीन पुलिस चौकी रारह के समस्त स्टाफ को लाईन हाजिर कर 5 पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार तूडी/भूसा के ट्रकों/ट्रैक्टरों से पुलिस नाकों पर अवैध वसूली की गोपनीय शिकायतें प्राप्त हो रही थी। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भरतपुर को डिकॉय ऑपरेशन करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर बृजेश ज्योति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भरतपुर द्वारा दिनांक 10.03.2023 की रात्री को मुरवाडा रोड़ नाकाबन्दी पोइन्ट, एमईएस तिराहा नाकाबन्दी पोइन्ट व रारह चौकी नाकाबन्दी पोइन्ट नाका पर तैनात पुलिस कार्मिकों के संबंध में गोपनीय रूप से सत्यापन करने हेतु भेष बदलकर स्वयं ट्रकों/ट्रैक्टरों में यात्रा कर सत्यापन किया एवं साक्ष्य संकलित किये। उक्त डिकॉय ऑपरेशन कर उनकी गतिविधियों को चैक किया गया। उनके द्वारा प्रेषित डिकॉय ऑपरेशन की रिपोर्ट के आधार पर निम्न पुलिस अधिकारी/कार्मिकों की भूमिका संदिग्ध पायी जाने पर उनको निलम्बित कर रारह चौकी के सम्पूर्ण स्टाफ को लाईन हाजिर किया गया है। घटनाक्रम की विस्तृत प्राथमिक जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ए.डी.एफ., भरतपुर को सुपुर्द कर शीघ्र जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध भरतपुर पुलिस की जीरो टोेलरेंस आगे भी जारी रहेगी।
निलम्बित पुलिस अधिकारी/कार्मिक
- सुरेन्द्र सिंह स.उ.नि., पुलिस चौकी रारह, थाना उद्योगनगर
- दरब सिंह स.उ.नि., पुलिस थाना उद्योगनगर
- शिवराम कानि. 244, पुलिस चौकी रारह, थाना उद्योगनगर
- दीपाशर्मा स.उ.नि., पुलिस थाना कोतवाली, भरतपुर
- सुरेश हैड़ कानि. 320, पुलिस थाना सेवर