भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द में सरपंच पद का चुनाव शांति पूर्वक हुआ संपन्न
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले की वैर विधान सभा इलाके की भुसावर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द में निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन के आदेश पर शुक्रवार को सरपंच पद का चुनाव शांति पूर्वक निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ जिसमे राजेंद्र मीना को 335 मतों से सरपंच पद पर निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर सिंह की ओर से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थित में निर्वाचित घोषित किया ।
निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया की भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द में सरपंच पद के चुनाव में ग्राम पंचायत के 2827 मतदाताओं में से 2219 मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर आकर अपना मतदान किया। उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द के सरपंच पद के चुनाव में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ है
सरपंच पद के चुनाव लडने वाले राजेंद्र मीना 1078 को मत मिले वही कंचन 374 मत मिले जबकि नोटा में 24वोट मतदाताओं ने डाले । वही इस ग्राम।पंचायत के सरपंच पद चुनाव लडने वाली महिला कंपुरी मीना 734 को मत मिले है।
उन्होंने बताया की सरपंच पद राजेंद्र मीणा को सरपंच पद के लिए निर्वाचित घोषित किया जा कर नव निर्वाचित सरपंच राजेंद्र मीणा को पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई । और निर्वाचन विभाग की ओर से निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया । इस अवसर पर रूपबास एसडीएम भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर भुसावर तहसीलाद्र सुरेंद्र कुमार भुसावर थानाधिकारी मदन लाल मीना सहित भारी पुलिस जाप्ता के पुलिस की टीम मौजूद रही नव निर्वाचित सरपंच राजेंद्र मीना को पुलिस की गाड़ी से उसके निवास पर छोड़ा गया।