प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :निंबाड़ा
तख़तगढ़,पाली (बरकत खाँ)
केंद्रीय बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा व प्रदेश कांग्रेस के सचिव भूराराम सिरवी ने सुमेरपुर विधानसभा के तखतगढ़ नगरपालिका में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया कैंप में शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी सहायता करें उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर प्रकाशित योजनाओं व उनके लाभ के बारे में आमजन को जानकारी देने की बात कही।
प्रदेश सचिव सिरवी ने संबोधित करते हुए उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 30 जून तक संचालित होने वाले कैंपों में योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद को मिले।
इस अवसर पर भंवर मीना, गणेश जी सुथार, विक्रम खटीक, खुर्शीद कुरैशी, रमेश माली, कानाराम प्रजापत, तगाराम हिरागर, खीमाराम मेघवाल, बरकत सिलावट, जोगाराम, संजय, महेन्द्र,अशोक, सुरेश मेघवाल, अफजल, डिम्पल, रशीदा बानो,फरीदा बानो सहित प्रशासनिक कर्मचारी गण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और लाभान्वित होकर आमजन के चेहरे खिल उठे।