गैस सिलेण्डर में लगी आग से घरेलू सामान खाक,मामला दर्ज

बयाना भरतपुर
बयाना 07 जून । कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चैधरिया में अपने घर में खाना बनाते समय घरेलु गैस सिलेण्डर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा तमाम घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। अचानक लगी आग की लपटों को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सामुहिक सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। घटना को लेकर पीडित वेवा केशन्तीबाई ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराते बताया है कि वह शनिवार को अपने घर पर अपनी बहू व पोते के साथ खाना बना रही थी तभी अचानक घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर में आग लग गई। जिससे उसके घर में रखी 25 हजार की नकदी व घरेलू सामान, 10 बोरी गेहूं सहित पशु चारा, कपडे बिस्तर आदि भी जलकर खाक हो गए।इस अग्नि दुर्घटना में इस बेवा महिला का सबकुछ जलकर खाक हो जाने से उसके सामने बिकट परिस्थितीयां उत्पन्न हो गई है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट






