आत्मा योजना अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृष्क प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

अलवर,राजस्थान
रामगढ पंचायत समीति स्तर का आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण राजीव गांधी सेवाकेंद्र रामगढ में हुआ आयोजन। इसके अंतर्गत कृषि उपनिदेशक हिरेंद्र सिंह द्वारा किसानों की आय बढाने के लिए सोशियल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए जैविक खेती का उपयोग करने के बारे में और रबी की फसल बुवाई से पहले बीज उपचार और खेत में जोत लगा तैयारी करने के बारे जानकारीदी ग्ई।
इस अवसर पर राकेश यादव सहायक निदेशक कृषि पीडी आत्मा अलवर, सीपी जैन सहायक निदेशक स्टेटिक्स, अरविंद सिंह, राधेश्याम गुर्जर कृषि पर्वेक्षक, धर्मसिंह गुर्जर सहित सभी पंचायतों में कार्यरत कृषि पर्वेक्षक मौजूद रहे।






