रामगढ़ में श्याम मंदिर में बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के बहादरपुर रोड पर स्थित बाबा श्याम के नवनिर्मित निर्माण मंदिर में वार रविवार से पाच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा प्रारंभ हो गई प्राप्त जानकारी जनकल्याण समिति के सदस्य मदन मुखिजा व जवाहर तनेजा ने बताया बाबा श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वार रविवार से प्रारंभ हो गई कामा से पधारे पंडितों के द्वारा विधि विधान से यह कार्यक्रम पांच दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है जिसमें रविवार को मंदिर प्रांगण में दिनेश शर्मा व महेंद्र गोपालिया के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई बताया 6 मई को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी 7 तारीख को बाबा की कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी 8 तारीख को विशाल जागरण का आयोजन होगा 9 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन होगा इस कार्यक्रम में जनकल्याण समिति व श्याम सखा मंडल के दिनेश शर्मा एडवोकेट महेंद्र गोपालिया गौरव सोनी सत्यम गोयल रवि सतीजा अमित गर्ग रोशन सैनी पंडित नवीन शर्मा टीटू खंडेलवाल संदीप सेन गणेश पाराशर सत्यम गोयल अमित भारद्वाज अनिल जैन संदीप जैन अनेक सेवक मौजूद थे






