भामाशाह नवीन जैन द्वारा विद्यालय में किया गर्म वस्त्रो का वितरण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) तहसील क्षेत्र के बिच गांवा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भामाशाह नवीन जैन निवासी जामडोली (रैणी) के द्वारा विद्यालय के सभी अध्यनरत बालक - बालिकाओं को ऊनी कपड़ों का वितरण आज किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के गणमान्य सदस्य अजीत जैन प्रदीप जैन सतीश जैन ललित जैन पवन जैन राकेश जैन सहित सरपंच प्रतिनिधि रिंकल मीणा शिवचरण शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ संतोष कुमार मीणा कपिल चौधरी रघुवीर फौजदार तनु शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।