मुख्यमंत्री ने पुलिस की वी सी में फिर की बयाना माॅडल व पुलिस की तारीफ

बयाना माॅडल तथा इस दौरान पुलिस, प्रशासन व मेडीकल टीम सहित तमाम कोरोना वाॅरियर्स की ओर से सामूहिक रूप से किए गए कार्यों की भी एक बार फिर से सराहना की

Jun 6, 2020 - 12:22
 0
मुख्यमंत्री ने पुलिस की वी सी में फिर की बयाना माॅडल व पुलिस की तारीफ

बयाना भरतपुर

बयाना 05 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को फिर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य के तमाम पुलिस आलाअधिकारीयों के साथ संवाद कायम कर उनसे कोरोना संकट को लेकर विस्तार से चर्चा की व कोरोना संकट से निपटने के लिए अपनाए गए बयाना माॅडल तथा इस दौरान पुलिस, प्रशासन व मेडीकल टीम सहित तमाम कोरोना वाॅरियर्स की ओर से सामूहिक रूप से किए गए कार्यों की भी एक बार फिर से सराहना की। इस वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघुशर्मा,यातायात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव सहित मुख्य सचिव गृह सचिव आदि आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री के साथ संवाद करने के लिए यहां के पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर, कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा सहित थाना उच्चैन, रूपवास, रूदावल व थाना गढीबाजना के थानाधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी यहां के राजीव गांधी सेवा केन्द्र स्थित वीडियों कांफं्रेस हाॅल में मौजूद रहे। वीडिया कांफ्रेस के जरिए मुख्यमंत्री ने राज्यभर के पुलिस अधिकारीयों के साथ संवाद कायम कर कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए पुलिस ने बिना लाठी व बिना बल प्रयोग कर आपसी विश्वास व संवाद के बूते सभी जरूरतमंदों की मदद और कोरोना की रोकथाम के जो कारगर प्रयास किए आज उनकी पूरे देश में चर्चा और सराहना की जा रही है। उन्होेंने कहा कि इस दौरान पुलिस की नई छवि और नया चेहरा व रक्षक की विशेष भूमिका और सख्त दिखने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया। जिससे आज जनजन के मन में पुलिस के प्रति सम्मान व प्रेमभाव बढा है। पुलिस ने यह भी साबित कर दिया है कि संकट से लाठी या बल या नफरी के बूते नही बल्कि इसे पुलिस व कानून का इकबाल, विश्वास और संवाद, कायम कर जीता जा सकता है। उन्हांेने कहा कि हो सकता है कि कोरोना की जंग आने वाले दिनों में जल्द समाप्त हो जाए और यह भी हो सकता है कि यह जंग लम्बी चले। हमें अब हर परिस्थिती के लिए तैयार रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस की हौंसला अफजाई करते हुए कहा है कि पुलिस के सिपाही से लेकर आलाअधिकारी तक सभी ने मिलकर टीम भावना से अच्छा काम किया तो आज हमें अच्छे परिणाम भी मिले है। कोरोना को नियंत्रित करने के साथ ही सैंकडों मरीजों को रिकवर करने में भी सफलता मिली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेडीकल व पैरामेडीकल स्टाफ, डाॅक्टर्स, सफाईकर्मीयों व विभिन्न विभागों के तमाम कोरोना वाॅरियर्स रूपी कर्मचारीयों अधिकारीयों की मानवीयता व समर्पण पूर्ण कार्य व्यवहार की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की और कहा कि अभी संघर्ष खत्म नही हुआ है। इस वीडियो काफ्रेंस को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री रघुशर्मा व यातायात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि  राज्य सरकार के साथ पुलिस व तमाम कोरोना वाॅरियर्स ने कोरोना संकट से बेघर व बेरोजगार हुए लोगों,मजदूरों, गरीबों आदि को बिना तकलीफ उनके घर उनके प्रदेशों तक उन्हें पहुंचाने, उन्हें समुचित भोजन पानी चिकित्सा सहायता, आदि जरूरतों की आपूर्ती करने के हरसंभव प्रयास किए। उन्होंने इस दौरान संकट की घडी में मदद के लिए आगे आए विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों, दानदाताओं व भामाशाहों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घडी में आगे आकर उन्होंने जो सरकार और मजदूरों व भूखे प्यासे भटकते लोगों की सहायता की उसे कभी नही भुलाया जा सकता। उन्होंने राजस्थान पुलिस की पीठ थपथपाते हुए बताया कि कोरोना संकट के दौरान जहां कई राज्यों में लाठी चार्ज व बलप्रयोग हुआ।वहीं राजस्थान में पुलिस के धैर्य और मानवीयता पूर्ण व्यवहार के चलते इसकी बिलकुल नौबत नही आई। जिसकी चारों ओर चर्चा व सराहना हो रही है।यही पुलिस के लिए और प्रदेश के लिए सबसे बडा इनाम है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow