श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला का आयोजन 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक समस्त अधिकारी मेले की तैयारियां प्रतिबद्धता के साथ समय पर पूर्ण करें: जिला कलक्टर

Aug 14, 2024 - 17:49
 0
श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला का आयोजन 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक समस्त अधिकारी मेले की तैयारियां प्रतिबद्धता के साथ समय पर पूर्ण करें: जिला कलक्टर

भरतपुर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जसवंत प्रदर्शनी मेला के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किया जायेगा। उन्होंने रियासत कालीन ऐतिहासिक एवं परंपरागत जसवंत प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा इस मेले का आयोजन समारोहपूर्वक किया जाएगा इससे आमजन की भावना जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मेला आय एवं स्वरोजगार का महत्वपूर्ण साधन है साथ ही लोगों का मनोरंजन भी होता है। उन्होंने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेला को आकर्षण रूप दिए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए तथा समस्त अधिकारियों को समय पर अपने उत्तरदायित्व पूर्ण करने को कहा। बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों एवं कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक खुशीराम मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 8 अक्टूबर को मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा, 8 एवं 9 अक्टूबर को पशु प्रतियोगिता, 9 अक्टूबर को भजन जिकड़ी, 10 अक्टूबर को नौटंकी, 11 अक्टूबर को ढोला गायन, 11 एवं 13 अक्टूबर को कुश्ती दंगल, 12 अक्टूबर को रावण दहन, 13 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या, 14 अक्टूबर को बाजार प्रतियोगिता, 15 अक्टूबर को क्षेत्रीय कवि सम्मेलन, 16 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सांय 3.30 बजे से पारितोषिक वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर को पशुमेला चौकी लगाकर पैनल्टी रवन्ना लिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने मेला स्थल पर दुकान व सर्कस, झूला, खेल, तमाशा, खजला बाजार हेतु किराये पर भूखण्डों के आवंटन की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी।  बैठक में यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुडरक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................