खबर छपने के बाद हरकत में आए आरएसआरडीसी अधिकारी

Jun 6, 2020 - 12:28
 0
खबर छपने के बाद हरकत में आए आरएसआरडीसी अधिकारी

बयाना भरतपुर

बयाना 05 जून। काफी समय से जर्जर पडे बयाना हिण्डौन स्टेट हाइवे रोड पर अब आरएसआरडीसी की ओर से सडक के गड्डों व मरम्मत का काम शुरू किया गया है। ज्ञात रहे तीन दिन पूर्व मीडिया सुर्खियों में इस स्टेट हाइवे की जर्जर हालत और फिर भी टोल वसूली का मामला प्रकाश में आने के बाद संबंधित अधिकारी भी हरकत में आ गए थे और कई स्वयंभू नेताओं को खबर नही भा सकी थी।

मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद अब शुक्रवार को इस मार्ग के गांव समोगर के पास सडक व समोगर पुल पर हो रहे गड्डो को भरकर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। आरएसआरडीसी के अधिशाषी अभियंता एसएस मीणा ने बताया कि समोगर व ब्रम्हबाद पुल के क्षतिग्रस्त हिस्सों व रैलिंगों की मरम्मत एवं स्टेट हाइवे के गड्डों की मरम्मत के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। शुक्रवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। यह गढ्ढे मौरम व गिट्टी से भरे जाऐंगे।  

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow