आनन फानन में हुई सीएलजी व शांति समिती की बैठक

Jul 31, 2020 - 01:13
 0
आनन फानन में हुई सीएलजी व शांति समिती की बैठक

बयाना भरतपुर 

बयाना 30 जुलाई। पुलिस कोतवाली परिसर में गुरूवार को आनन फानन मंे सीएलजी व शांति समिती की बैठक आहुत की गई। इस बैठक की सूचना शांति समिती व सीएलजी समिती के सभी सदस्यों तक को नही हो सकी थी। बैठक में कस्बे के कुछ गिनेचुने व्यवसाई व अन्य लोग शामिल हो सके। कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी रक्षा बंधन व कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहारों एवं स्वतंत्रता दिवस के पर्व आदि त्यौहारों को शांती व सद्भावना के साथ मनाए जाने और परिवहन व यातायात व्यवस्था सहित बाजारों में संभावित तौर पर उमडने वाली त्यौहारी भीड भाड व कोरोना नियंत्रण संबंधी नियमों की पालना को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कुछ लोगों ने कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में आॅनलाइन ठगी की वारदातें करने वाले व चकमा देकर बैंक उपभोक्ताओं एवं बाजार आने वाले ग्रामीणों के रूपए उडाने वाले अज्ञात गिरोहो, बाईक चोर गिरोहों, आदि का सुराग लगाने व प्रभावी कार्रवाही किए जाने की भी मांग की गई।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow