पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में करें सहयोग - रितु कांवट

टीवी अभिनेत्री ने खैरथल में किया पौधारोपण

Sep 5, 2020 - 00:36
 0
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में करें सहयोग - रितु कांवट

खैरथल अलवर

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सभी को सहयोग करना चाहिए यह कहना है टीवी अभिनेत्री रितु कांवट का जो शुक्रवार को अलवर जिले के खैरथल कस्बे के सिवाना रोड़ स्थित इंद्रा हैप्पी स्कूल में पौधरोपण कर रही थी । अभिनेत्री रितु कांवट ने कहा की प्रकृति संतुलन के लिए लिए पर्याप्त मात्रा में जंगल होने चाहिए इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए । रितु कांवट ने कहा कि मनुष्य का पेड़ो से अच्छा कोई मित्र नहीं हो सकता क्योंकि पेड़ो से ही हमें जीवन उपयोगी तत्वों की प्राप्ति होती है । इस अवसर पर खैरथल प्रेस क्लब अध्यक्ष व इंद्रा हैप्पी स्कूल के निदेशक पंकज खुराना और प्राचार्या डॉ ज्योति खुराना के जन्मदिन पर पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर पंकज खुराना , निशांत शर्मा , प्रशांत शर्मा , चंदू आचार्य , गार्वी खुराना , वंश खुराना , महेश जांगिड़ , मनोहर व शेरसिंह आदि उपस्थित रहे ।

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow