जिला कलैक्टर ने किया वनमहोत्सव का शुभारंभ

Jul 25, 2020 - 01:32
 0
जिला कलैक्टर ने किया वनमहोत्सव का शुभारंभ

बयाना भरतपुर

बयाना 24 जुलाई। भरतपुर के जिला कलैक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को उपखंड के गांव अलापुरी स्थित देवनारायण योजना छात्रावास परिसर में वनमहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कर पौधारोपण किया। इस दौरान वहां छाया, फल व फूलदार सैंकडों पेड लगाए गए। बताया गया है छात्रावास परिसर में करीब 300 पेड लगाकर इसे आदर्श हरित  क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला कलैक्टर ने पौधारोपण करते हुए सभी लोगों को प्रतिवर्ष कम से कम दो दो पेड अपने आस पास लगाने और उनकी नियमित देखभाल कर पालन पोषण करने का आव्हान करते हुए कहा कि अगर हम वनों व वृक्षों और पर्यावरण को लेकर अभी से जागरूक नही हुए तो आने वाली पीढीयां हमें माफ नही करेंगी। उन्होनें पर्यावरण संरक्षण व भविष्य और समाज की सुरक्षा व उन्नति के लिए सभी लोगों से बिजली व पानी का दुरूप्योग नही कर उसकी बचत करने व अपने बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा दिलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलैक्टर राजेश गोयल, उपखंड अधिकारी सुनील आर्य, पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर, तहसीलदार जीपी बंसल, जिला वन अधिकारी वी केतन कुमार,वनअधिकारी लाखनसिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

वृक्षारोपण के दौरान मौजूद कई कर्मचारीयों व अन्य लोगों में व्यवस्थाऐं संभालने के बजाए फोटो खिंचाने की होड मची रही। जिला कलैक्टर ने इस दिन बयाना कस्बे की जाटव बस्ती के पास रूपवास रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारीयों के समक्ष निर्माण कार्य में काफी देरी होने पर नाराजगी जताई और यह कार्य आगामी दिसम्बर तक पूरा करने व गुणवत्ता और सुरक्षा मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वह इस दिन बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित जिले के प्रमुख बांध बंध बारैठा का भी अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने बांध के मनोरम दृश्य को निहारते हुए उसकी देखभाल सुरक्षा व साफ सफाई और इसे प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। जिला कलैक्टर ने इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारीयों को बंधबारैठा बांध की पालों व नहरों और उसके आसपास के स्थानों की मनरेगा योजना के तहत नरेगा मजदूरों को लगाकर मरम्मत व साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow