बडौदामेव पुलिस ने सुने मकान में चोरी के मामले का किया खुलासा,3 शातिर आरोपी गिरफ्तार नाबालिक निरुद्ध

Dec 21, 2024 - 09:35
Dec 21, 2024 - 09:35
 0
बडौदामेव पुलिस ने सुने मकान में चोरी के मामले का किया खुलासा,3 शातिर आरोपी गिरफ्तार नाबालिक निरुद्ध

रामगढ़ ,अलवर (रामबाबू शर्मा)

बड़ौदामेव थाना पुलिस ने गत दिनों कस्बे के एक सुने मकान में हुए नकबजनी के मामले का खुलासा कर 3 शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है। 
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन व एसएचओ बने सिंह ने बताया कि कस्बे एक परिवादी ने एक रिपोर्ट थाना पुलिस में दर्ज करवाकर बताया कि वह 09 दिसम्बर को घर से जोधपुर गये थे। दिनांक 12 दिसम्बर को प्रातः 4.30 बजे घर पर पहुंचे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला तथा घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ मिला। सामान को देखा तो घर में रखी नगदी, सोने चाँदी के जेवरात गायब मिले। जिनको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। वही पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। वही एएसपी ग्रामीण प्रियंका, डीएसपी कैलाश जिंदल के निकटतम सुपरविजन में एसएचओ बने सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नकबजनी की वारदात का खुलासा कर नकबजनी के मामले का खुलासा कर एक नाबालिक को निरुद्ध कर तीन आरोपी सचिन पुत्र राजाराम, दीपक उर्फ दीपू पुत्र राजाराम निवासी जोशी मोहल्ला बडौदामेव तथा जुबेर पुत्र सुफेदा मेव निवासी छांगलकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात सहित 27300 नकदी रुपये बरामद किये गये। अनुसंधान जारी है।

ये सामान किया बरामद- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पायजेब चांदी जैसी धातु 9 नग, चुटकी चांदी जैसी धातु 30 नग, गिन्नी चांदी जैसी धातु-9 नग, सिक्का चांदी जैसै धातु- 45 नग, बिस्किट चांदी जैसी धातु 15 नग, झुमकी सोने जैसी धातु-1 नग, अंगूठी सोने जैसी धातु नग, नाक के कांटे के ऊपर की टॉप सोने जैसी धातु 1 नग, साड़ी की पिन सोने जैसी धातु नग सहित नगदी कुल रुपये 27300 रुपये बरामद किए है। पुलिस टीम में ये रहे शामिल-कार्यवाही टीम में एसएचओ बनेसिहं, एएसआई निहालसिह, कानि.सत्यप्रकाश, कानि.राजबहादुर, कानि. मनीष व कानि निजामुदीन पुलिस थाना बडौदामेव शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................