गुर्जर आंदोलन हुआ समाप्त,रेल्वे प्रशासन जुटा रेल्वे ट्रेक दुरुस्त करने में

Nov 13, 2020 - 11:26
 0
गुर्जर आंदोलन हुआ समाप्त,रेल्वे प्रशासन जुटा रेल्वे ट्रेक दुरुस्त करने में

बयाना भरतपुर

बयाना 12 नवम्बर। गुर्जर आरक्षण आन्दोलनकारियो व सरकार के बीच बीति रात्रि को समझौता होने के बाद गुरूवार को सुबह आन्दोलनकारियो ने रेल्वे ट्रेक खाली कर दिया व सडक मार्ग पर लगे अवरोध भी हटा दिये। जिसके बाद रेल्वे प्रशासन और कर्मचारीयो की टीम रेल्वे ट्रेक को दुरूस्त करने पीलूपुरा पहुंचे और कई घन्टो की मशक्कत के बाद बयाना-हिण्डौन वाया पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक को दुरूस्त किया। बुधवार देर रात्रि को समझौता होने के बाद भी आन्दोलनकारी पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक पर कर्नल किरोडीसिहं बैसला के इन्तजार में गुरूवार सुबह तक डटे रहे। वहां पहुंचे कर्नल किरोडीसिहं बैसला के पुत्र विजयसिहं बैसला की ओर से सरकार से हुऐ समझौते व 6 मांगो की मन्जूरी की जानकारी देने और ट्रेक खाली करने का आव्हान किये जाने के बाद आन्दोलनकारीयो ने रेल्वे ट्रेक को खाली कर दिया। इस दौरान उन्होने देवनारायन भगवान व अपनी मांगों और समाज की एकता को लेकर जोशिले नारे लगाऐ।

विजय बैसला ने आन्दोलनकारियो को बताया कि सरकार के तीन मंत्रीयो की समिति कर्नल किरोडीसिहं बैसला के बीच 6 मांगो को लेकर समझौता हुआ है। जिसका शीघ्र ही क्रियान्वन शुरू किया जाऐगा। इधर गत एक नवम्बर से चल रहे इस आन्दोलन के समापन के बाद यहां के आमजन सहित किसानो व्यापारियो, विद्यार्थी व अभ्यार्थी वर्ग सहित ऑनलाइन कारोबार करने वाले व ईमित्र केन्द्र संचालको आदि ने राहत की सास ली है। इस आन्दोलन के मध्यनजर यहां बडी संख्या में तैनात किये गये पुलिस व सुरक्षा बलो के जवान और बाहर से बडी तादाद में आऐ तमाम अधिकारी भी वापिसी कर गऐ। यह सभी पुलिस कर्मी व सुरक्षा बलो के जवान और तैनात किये गये अधिकारी दीपावली महोत्सव मनाने को लेकर काफी चिंतित थे।

बारह दिन में शुरू हुआ रेल व सडक यातायात - गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते गत एक नवम्बर से बन्द पडा रेल व सडक यातायात गुरूवार को शुरू हो सका। हालांकि इस दिन कई ट्रेन व बसे नही चल सकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे ट्रेक खाली होने के बाद पीलूपुरा पहुंचे रेल्वे तकनीकी कर्मचारियो की टीम ने कई घन्टे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रेक को दुरूस्त किया।

जिसके बाद अपव डाउन लाइनो पर अलग अलग टावर बैगन व इंजन चलाकर दोनो ट्रेको को चैक किया गया रिपोर्ट ओके आने पर दोपहर डेढ बजे पहली सुपरफास्ट यात्री ट्रेन निकाली गई। अमृतसर बान्द्रा गोल्डन टैम्पल मेल इस दिन मथुरा से आगरा होते हुऐ डायवर्ट रूट से बयाना पहुंचा जिसे बयाना से पीलूपुरा व हिण्डौन होते हुऐ कोटा की ओर रवाना किया गया। इसके बाद इस मार्ग पर सम्पर्क क्रान्ति, अवध व डिलक्स व पटना-अजीमाबाद आदि यात्री टे्रने भी चलाई गई जबकि रोडबेज निगम बसो का संचालन करने में काफी पीछे रहा जिसके चलते यहां दोपहर बाद आंशिक रूप से रोडबेज बस सेवा शुरू हो सकी थी। शुक्रबार से रोडबेज बसे सभी मार्गाे पर शुरू होने की संभावना बताई गई है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................