जाॅन 8 कमेटी ने 400 से भी ज्यादा लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण कर बाॅटे मास्क

Oct 15, 2020 - 19:59
 0
जाॅन 8 कमेटी  ने 400 से भी ज्यादा लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण कर बाॅटे मास्क

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा :-  जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत अपनी सहभागिता निभाते हुए आज स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो द्वारा शिवाजी पार्क मे बिना मास्क प्रवेश करने वाले लोगो को रोको और टोको अभियान के अन्तर्गत बिना मास्क सार्वजानिक स्थल पर घूमते हुए लोगो को रोकने और टोकने के साथ ही मास्क वितरित कर जन जागरूकता का संदेश दिया। 
जाॅन कमेटी सदस्य एवं व्याख्याता नवरत्न सिंगलिया के अनुसार:- कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से विगत कई महीनों से आमजन के लिए बंद सभी सार्वजनिक उद्यानों को कैन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा पुनः आमजन के लिए खोलने के आदेश के पश्चात सार्वजनिक पार्कों मे प्रातः कालीन भ्रमण एवं व्यायाम के लिए आमजन की आवाजाही बढी है और इसी को ध्यान मे रखते हुए टीम सदस्यो द्वारा शहर के मुख्य सार्वजनिक उद्यान शिवाजी पार्क के मुख्य द्वार पर कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जन जागरूकता का आयोजन रखा गया ।
इस आयोजन के अंतर्गत पार्क मे बिना मास्क प्रवेश करने वाले 148 लोगो को प्रवेश द्वार पर ही रोकने के साथ मास्क वितरित किए गए और लाउड स्पीकर की सहायता से सभी से नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई।  आयोजन मे सुभाष नगर डिस्पेंसरी मे कार्यरत नर्सिंग कर्मी तारा पुरोहित द्वारा 400 से भी ज्यादा लोगो का थर्मल मशीन द्वारा शरीर के तापमान की जांच के साथ ही ऑक्सीमीटर मशीन द्वारा सभी का ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स रेट परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया ।
जन जागरूकता के इस आयोजन मे सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा, रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, बंशी लाल कुमावत, पवन वर्मा,  स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद मल्होत्रा, नरेन्द्र लोट, शंकर गौरण, प्रह्लाद आदीवाल, एन सी सी छात्रा जानकी सेन , आरती शर्मा स्काउट गाईड हेमा माली एवं काली कुमावत द्वारा सहयोग किया गया।

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow