#सुसाइड_की_रील_से_हड़कंप_मचा:एडिशनल एसपी सहित थाने का जाब्ता नाबालिग के घर पहुंचा
रुदावल थाने में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सुसाइड की झूठी खबर वाली रील डाल दी। जैसे ही पुलिस ने नाबालिग द्वारा डाली गई रील को देखा तो, तुरंत एडिशनल एसपी सहित थाने का जाब्ता नाबालिग के घर पहुंचा। जहां उन्हें नाबालिग मिल गया। थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि एक नाबालिग युवक ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की थी। जिसमें उसने लिखा था कि 'आज मैं इस दुनिया से जा रहा हूं, मैं खुदकुशी कर रहा हूं, इस दुनिया से अलविदा' जैसे ही यह वायरल पोस्ट पुलिस के पास पहुंची तो, पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत युवक के बारे में पता किया गया और उच्च अधिकारियों को इसके बारे में बताया गया। युवक के घर का पता लगने के बाद तुरंत एक पुलिस की टीम को नाबालिग के घर के लिए रवाना किया गया। घर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने देखा तो, नाबालिग अपने घर पर ही था। जिस पर नाबालिग से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो, उसने बताया कि वह मोबाइल पर रील देख रहा था। रील देखते समय अचानक से मेरे दिमाग में कुछ हुआ। जिसके बाद मैंने सोशल मीडिया पर ट्रेन की पटरी का फोटो लगाकर खुद के सुसाइड की झूठी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। मुझे इस बात की समझ नहीं है कि ऐसी पोस्ट से किस तरह की लाभ या हानि हो सकती है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय