होमआइसोलेटड कोरोना पीड़ित युवक के घर और आसपास का एसडीएम ने किया निरीक्षण

Aug 25, 2020 - 01:47
 0
होमआइसोलेटड कोरोना पीड़ित युवक के घर और आसपास का एसडीएम ने किया निरीक्षण

रामगढ़,अलवर 
रामगढ़- अलावडा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच जुम्मा खां के अध्यक्षता में ग्राम स्तरिय स्वच्छता कमेटी की कोविड-19 से बचाव के लिए वर्कशॉप का आयोजन की गई। जिसमें एसडीएम कि एसआरजी सदस्य डाक्टर सुनिता ने बताया कि गांव की सर्वोच्चता कमेटी जिसमें आशा सहयोगिनी एएनएम सचिव और सरपंच वार्ड पंच की जिम्मेदारी है कि यदि कोई कोरोना पोजेटिव आता है तो उसे होम आइसोलेट किया जाएगा और उस पर कमेटी निगरानी रखेंगी

बाहर से आने वालों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को तुरंत अवगत कराएं। इधर एसडीएम कैलाशचंद शर्मा ने  कमेटी की बैठक में पंहुच दिशा निर्देश दिए और सेवाराम चौक मोहल्ले में आए कोरोनावायरस पोजेटिव के घर के बाहर लगे बेरिकेट्स का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव आलम खान, पटवारी अनील चौधरी,  उपसरपंच महेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, वार्ड पंच आसम खां, अशोक, जयंती सैनी, हुक्म सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनजीत कौर, सुनीता जैन, गीता शर्मा, राधारानी, आशा सहयोगिनी और एएनएम  मौजूद रहे।

  • संवाददाता राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow