सुदीवा में हुआ श्रमदान, कामगार व स्टाफ में संस्थान के प्रति झलका अपनापन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अजमेर रोड स्थित सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी, सदभावना कॉलोनी परिसर में शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान पुष्पेन्द्र जैन मानव संसाधन विभाग ने बताया कि- इस अभियान में कॉलोनी के कामगार और स्टाफ सदस्यो ने भाग लिया श्रमदान कार्यक्रम के माध्यम से कामगारों में आपसी मिलन , टीम वर्क , संस्थान के प्रति अपनापन का भाव और सामाजिक कार्य करनी की भावना प्रवर्त हो इसी उद्देश्य से श्रमदान का आयोजन किया गया I श्रमदान से हमारा आत्म – विश्वास बढ़ता है एवं दूसरों का भी हम पर भरोसा बनता है I श्रमदान, स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण से ही हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर में ही अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है I जैसा की बता दे संस्थान निरन्तर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ध्यान देती रहती है और अनेक गतिविधियों का आयोजन होता रहता है I






