ग्राम मांचा में दो गुटों की लड़ाई में 2 महिलाओं सहित छह लोग हुए घायल

Sep 10, 2020 - 00:56
 0
ग्राम मांचा में दो गुटों की लड़ाई में 2 महिलाओं सहित छह लोग हुए घायल

किशनगढ़बास अलवर

किशनगढ़बास । समीपवर्ती ग्राम मांचा में पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद खूनी संघर्ष हो गया। बुधवार की सुबह इलियास व जलालुद्दीन गुटों में हुई कहासुनी में खूनी संघर्ष छिड़ गया। जिसमें दोनों ही पक्षों में एक-एक महिला व दो-पुरूष सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मांचा में पूर्व सरपंच इलियास गुट व एक दादा के दूसरे परिवार के जलालुद्दीन गुट में प्रातः 7 पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों गुटों के लोगों ने आमने-सामने होकर पत्थरबाजी कर दी। दोनों ही पक्षों के 2 महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा सीएचसी किशनगढ़बास में लाया गया। जहां से एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किशनगढ़बास सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष में इलियास, आसमोहम्मद, मुफिदा व दूसरे पक्ष में जलालुद्दीन, निर्जरी, सकुरियान घायल हुए है। जिनमें अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नही कराया गया है।

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow