खाद्य सुरक्षा सूची में 27 सरकारी कर्मचारी और बड़े जमीदार व्यक्तियों को उपखंड अधिकारी ने थमाये नोटिस

Jun 25, 2020 - 01:22
 0
खाद्य सुरक्षा सूची में 27 सरकारी कर्मचारी और बड़े जमीदार व्यक्तियों को उपखंड अधिकारी ने  थमाये नोटिस

डीग,भरतपुर

डीग 24जून -डीग उपखंड  की ग्राम पंचायत गुहाना  में  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र पाए जाने पर 27लोगों को उपखंड अधिकारी ने नोटिस देकर चार दिन में जबाब मांगा है। उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार गुहाना पंचायत में खाद्य सुरक्षा योजना सूची की जांच कराई गई ।जिसमें गुहाना पंचायत में 27 व्यक्ति ऐसे मिले है जोकि यातो बड़े जमीदार है या वह स्वयं या उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी । फिर भी यह लोग अपने नाम खाद्य सुरक्षा सूची में में जुड़बा कर कई वर्षों से गरीबों के निवाले को हजम करने मैं लगे हुए हैं  । अब उप जिला कलेक्टर ने सभी लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इन व्यक्तियों को थमाया नोटिस- उदय सिंह पुत्र सूरजमल, हरेत पुत्र   छज्जु ,बृजमोहन पुत्र शिब्बम,हरलाल पुत्र शिब्बन,हुकम सिंह पुत्र हरिसिंह,श्री चंद पुत्र महाराज ,रशीद पुत्र चन्दरु,श्रीराम पुत्र हरिसिंह,सुगड़ सिंह पुत्र हरि,विशन सिंह पुत्र धनमत,उदय सिंह पुत्र सुरजमल,प्रताप पुत्र मनसुख,रामस्वरुप पुत्र रामपाल इन  व्यक्तियों पर लधु कृषक से अधिक या 2000 वर्गफीट से अधिक  भूमि है।वहीं भम्मों पुत्र रुपन ,जवाहर ,मुखल पुत्र रामचरन,गंगाराम पुत्र लालचंद,सुखराम पुत्र नारायण,मटोलराम पुत्र जमनी,पूरन पुत्र जगराम,धौरा पत्नि रामजीलाल,सुब्बन पुत्र बागदल,राजेन्द्र पुत्र चन्नी,फूलसिंह पुत्र जगराम,शिब्बों पुत्र धन्नी,महमुद पुत्र महासिंह,रामहेत पुत्र रतीराम वह लोग है जो स्वय  किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत है।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow