आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ
वैर भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आकांक्षी ब्लांक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ उपखंडाधिकारी सचिन यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीणा एवं विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद बुनकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर मानव श्रृंखला रैली का शुभारंभ किया। 4 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक आकांक्षी ब्लॉक हेतु चयनित इंडिकेटर में शत प्रतिशत प्रगति अर्जित करने हेतु कहा गया। चंन्द्रेश कटारा द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गई। रामराज मीना मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा संपूर्णता अभियान के औचित्य एवं चयनित इंडिकेटर्स हेतु निर्धारित लक्ष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद बुनकर द्वारा सभी विभागों को समन्वय पूर्ण कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया गया। महिला बाल विकास अधिकारी नागेश गुप्ता द्वारा महिला पर्यवेक्षक के सहयोग से पोषण कार्यक्रम हेतु गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म करवायी गई। अंत में उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार सभी इंडिकेटर्स में शत प्रतिशत प्रगति अर्जित करने हेतु कार्य योजना बनाकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए एवं कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर प्रगति प्रसार अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, गोविंद गर्ग सहायक अभियंता, श्री राम मीणा लेखाधिकारी, अतर सिंह मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, रूप सिंह मीणा वरिष्ठ सहायक, रमाकांत शर्मा वरिष्ठ सहायक, परशुराम मीणा वरिष्ठ सहायक ,चंद्रभान गुर्जर ,लेख राम धाकड़ कनिष्ठ सहायक राजू महावर, महेश सैनी, देशराज एवं महेंद्र सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।