बयाना के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को किया सम्मानित

डॉ, भरत मीणा को उनकी बेहतर सेवाओं के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया ,,,,,

Sep 29, 2020 - 03:03
 0
बयाना के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को किया सम्मानित

बयाना भरतपुर
 
बयाना28 सितंबर । बयाना के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ भरत मीणा को सोमवार को भरतपुर में आयोजित संभाग स्तरीय सम्मान समारोह में उनकी बेहतर व उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।इस दौरान समारोह में मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित होने वाले सभी चिकित्सकों व अन्य लोगों की हौसला अफजाई करते हुए इस आयोजन की भी सराहना की।डॉ, मीणा को यह सम्मान इस समारोह के मुख्य अतिथि व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ, सुभाष गर्ग ने शॉल ओढा कर व प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर प्रदान किया।इस अवसर पर उन्हें जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनका सम्मान व हौसला अफजाई की।समारोह की अध्यक्षता लूपिन संस्था के मुख्य अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने की।कार्यक्रम में जिले के पुलिस व प्रशासन एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक आदि भी मौजूद रहे।आपको बता दें डॉ, मीणा इससे पूर्व भी कई बार जिला व प्रदेश स्तर पर सम्मानित किए जा चुके हैं।कोरोना संकट के आरंभिक काल में जब बयाना में सवा सौ मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए थे तब भी डॉ, मीणा व उनकी टीम की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में निर्भीकता और समर्पण व सेवा की भावना से जो सेवाए दी गई थी तब भी वह यहाँ काफी सुर्खियो में रहे थे और उनकी व  उनकी टीम की यहाँ चहुओर सराहना की गई थी।तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केबिनेट मंत्री रघु शर्मा ने भी वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान बयाना मॉडल की खुले दिल से तारीफ करते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों व कोरोना वॉरियर्स की सेवाओं की सराहना करते हुए सभी की पीठ थपथपाई थी।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow