आम रास्ते में जलभराव एवं कीचड से ग्रामींण परेशान

Aug 29, 2020 - 22:18
 0
आम रास्ते में जलभराव एवं कीचड से ग्रामींण परेशान

भरतपुर,राजस्थान 
डीग –(29 अगस्त) डीग उप खंड के गाँव दाँतलौठी के वार्ड 5 में आमरास्ते पर जलभराव एवं जमा कीचड के चलते ग्रामींणों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है उक्त रास्ते पर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं होने के कारण घरों का पानी आमरास्ते पर जमा हो रहा है।जहाँ कीचड के जमाबडे एवं जलभराव से आमरास्ता बदहाली का शिकार है। महिलाओं के साथ छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों का इस रास्ते से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है।ग्रामींण आये दिन फिसलने से चोटिल हो रहे हैं।वहीं  जलभराव में मच्छर पनपने से लोगों में बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ  है । इस संबंध में वार्ड वासी यदुवीर सिंह देशराज सिंह साहब सिंह चेतराम गोविंद लखन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उक्त रास्ते पर काफी समय से कीचड की समस्या बनी हुई है। मगर ग्राम पंचायत की ओर से कीचड एवं जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।मामले को लेकर कई बार सरपंच को मौंखिक रुप से अवगत कराया जा चुका है मगर हालात जस के तस हैं।वहीं वार्डवासियों का कहना है स्वच्छता के नाम पर पंचायत में बैठकों के दौरान दावे तो तमाम किये जाते हैं मगर जमींनी स्तर पर गाँव के गली मौहल्लेवासी गंदगी जलभराव और कीचड़ की समस्या से जूझ रहे हैं।

  •  संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow