पेयजल टंकी में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान

Sep 8, 2020 - 00:21
 0
पेयजल टंकी में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान

बयाना भरतपुर

बयाना,07 सितम्बर। उपखण्ड के गांव बृहमबाद के सार्वजनिक षमषान स्थल  पर बनी पानी की टंकी में पेयजल सप्लाई नही होने से वहां आने वाले लोगो को गर्मी के मौसम में पानी के लिऐ तरसना पड रहा है। बृहमबाद गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डीसी बौद्व ने बताया कि पूर्व विधायक बच्चूसिहं वंषीवाल की ओर से विधायक निधि से बनवाई गई। यह टंकी वहां आने वाले लोगो व पषु पक्षीयो आदि को पेयजल उपलब्ध कराने के लिऐ बनाई गई थी। किन्तु इस टंकी में पेयजल आपूर्ति नही होने से वह अनुपयोगी बनी हुई है। इस बाबत जलदाय विभाग को भी कई बार अवगत कराया गया किन्तु कोई समाधान नही हो सका है।  

बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow