कारोई-पहुना-राशमी-कपासन-भादसोड़ा सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग

मार्च 2017 में सांसद, विधायक ने सदन में उठाई थी आवाज

Oct 1, 2023 - 12:26
 0
कारोई-पहुना-राशमी-कपासन-भादसोड़ा सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग

गुरलाँ (बद्रीलाल माली)  चित्तौडगढ़ समय के साथ विकास के लिए राजमार्ग होना बहुत आवश्यक है जो मेवाड़ के धार्मिक स्थलों को जोड़ने से इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढेगी व विकास के नए नए आयाम स्थापित होगें यह भीलवाड़ा व चितौड़गढ़ जिले के लोगों की मांग है कि राजमार्ग 758 एवं 76 को जोड़ने के लिए कारोई-पहुना-राशमी ( मातृकुडिया)-कपासन-शनिमहाराज-भादसोडा(सांवरिया सेठ) स्थलों को जोडने की मांग की
वर्तमान सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने 22 मार्च 2017- आज सदन में सांसद जोशी ने बुधवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत मांग की राजमार्ग संख्या 758 एवं 76 के मध्य स्थित कारोई-पहुना-राशमी-कपासन - भादसोड़ा (लगभग 62 किमी.) सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित किया जाना चाहिये क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 एवं 76 के मध्य स्थित कारोई-राशमी कपासन-भादसोड़ा (लगभग - 62 किमी.) सड़क मार्ग पर मेवाड़ का हरिद्वार मातृकुण्डिया, दीवाना शाह बाबा की दरगाह, शनिधाम मंदिर एवं लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र श्री सांवलियाँजी का प्रशिद्ध स्थल स्थित है। इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित किये जाने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उन्नयत यात्रा मार्ग उपलब्ध हो पायेगा जिससे गुजरात व अन्य राज्यों से आने वाले हजारों श्रद्धालु जो नाथद्वारा आते हैं उन्हें श्री सॉवलियाजी पर पहुंचने एवं यहाँ के प्रमुख तीर्थ स्थलों हेतु बेहतर मार्ग उपलब्ध हो पायेगा।

कपासन विधायक अर्जुन लाल जी नगर ने भी मार्च 2017 में राजमार्ग 758 व 76 के मध्य कारोई-पहुना-राशमी-कपासन-भादसोडा को राजमार्ग में सम्मिलित करने पर पहुना, मरमी, लालपुरा,सोमी,आरणी,राशमी मातृकुडिया कपासन शनिधाम जुडेगे व तीन स्टेट हाईवे की मांग की  विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों के लिए कुछ मिले इस के लिए विधानसभा में व लोकनिर्माण विभाग को अवगत कराया उसके बारे में विस्तृत बताते हुए बताया कि राशमी कपासन भुपालसागर खनिज का एरिया है कारोई से लगाकर भादसौडा वाया पहुना, राशमी कपासन अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है उक्त सड़क को शीघ्र स्वीकृत कराए जिस से भादसौडा सांवरिया भादसौडा से जुड़ेगा शनि महाराज जुड़ेगा दीवाना शाह दरगाह कपासन जुड़ेगी मातृकुंडिया का तीर्थस्थल जुड़ेगा  स्टेट हाईवे हमीरगढ़ से भादसोडा यह 81 किलोमीटर लंबी सड़क है इसमें कई गांव कई गांव आएंगे नेवरिया मुरोली, मरमी भीमगढ़ ,लांगच,सिंहपुरए छापरी,रेवलिया खुर्द सुरपुर जेतपुरा लेसवा इसकी लंबाई 88 किलोमीटर है दूसरी चंदेरिया से गंगापुर जो 2 नेशनल हाईवे को जोड़ेगी बोरदाए मुरोली, मातृकुंडिया आरणी गोपालपुरा 65 किलोमीटर लंबी इससे 2 विधानसभा क्षेत्र जुड़ेंगे, तीसरी सड़क जोयडा से चित्तौड़ इसमें दो विधान सभा हे जुड़ रही है चोरवडी,अकोला, भोपाल सागर बबराना, दाता करुकडा,उमंडए गुमानपुरा चौराया, शनि महाराज, सुरपुर, सोनियाणा, सतपुड़ा और कपासन चौराया यह सड़क चित्तौड़गढ़ तक जाएगी  वही पुलियाओं के संदर्भ में बताया कि बनास नदी पर सांखली, उंचा पुलिया पुलिया मातृकुंडिया पुलिया पहुना पुलिया को ऊंचा करने व चौड़ा करने की जरूरत बताया कि बनास पर पानी आने पर आवागमन बन्द हो जाता है क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग है  सावरिया सेठ की सभा में राजमार्ग 758 व 76 के मध्य कारोई, पहुना राशमी, कपासन शनिधाम भादसोडा की सडक को राजमार्ग में सम्मिलित करने की घोषणा करे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................