महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) दो अक्टूबर को शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति लक्ष्मणगढ़ द्वारा महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के प्रांगण से महात्मा गांधीश्र के नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाल कर शांति का पैगाम देते हुए नगर पालिका क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद पार्क में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इसमें महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक लाल मोहम्मद ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा की सत्य अहिंसा से जीवन को जीना चाहिए गांधी ने अमन का पैगाम दिया था। वही लाल बहादुर शास्त्री ने किसानों के लिए जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया। आज इन महान पुरुषों की जयंती पर सभी को गांधी विचारधारा से जुड़ने पर अपने जीवन में गांधी जी के बताए हुए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए।
गांधीवादी वक्ताओं ने भी गांधी जी के सिद्धांत सत्य एवं अहिंसा सिद्धांत, उनके विचारों के बारे में जागरूक किया, सादगी सरलता के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवन के बारे में बताया, इस मौके पर संयोजक नवीन शर्मा, सहसंयोजक लाल मोहम्मद , उपखंड अधिकारी, तहसीलदार दुष्यंत शर्मा सीबीओ हरिओम गुप्ता एसीबीओ पहाड़िया नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता पांडे लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी, श्रीराम मीणा स्काउट गाइड प्रभारी जमालुद्दीन, भजन गायक प्रहलाद सैनी, दिनेश कुमार मीणा ,श्योदान प्रजापत, रघुवर सैनी ,हारून खान, शुभम नागर, मौसम खान ,सोनू वर्मा, रिंकू मीणा, तैयब खान,हामिद, विनीता मीना, पिंकी भगवानी ,सलिमन, मिस्कीना, सावित्री रेखा राजबाला, आदि महीलाऐं सहित सैकड़ों पुरुष महिला उपस्थित रहे।