विधायक कांति मीणा ने सकट में 4 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि से बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

Sep 4, 2023 - 19:56
Sep 4, 2023 - 20:14
 0
विधायक कांति मीणा ने सकट में 4 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि से बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

 सकट अलवर ( राजेंद्र मीणा)

सकट 4 सितंबर सकट कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नाबार्ड 28 योजना अंतर्गत 4 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनाए गए नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा के द्वारा विधिवत फिता काटकर किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ रहे। वही समारोह की अध्यक्षता सरपंच मालती देवी सैनी की। समारोह के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि सकट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को अब आसानी से गांव में ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी गई। और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता रही। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का साफा व फूल वाला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन फूलचंद सैनी ने किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा, सरपंच कमलेश मीणा, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, फतेह राम मीणा, पंचायत समिति सदस्य रीना बैरवा, पूर्व सरपंच कुलदीप गंगावत, रामस्वरूप बाबूजी, मोतीलाल गुर्जर लीला राम मीणा, घासीराम पंच, रामकरण सैनी, गुलजारी लाल मीणा, रामकरण मीणा, हजारीलाल मीणा, केदार सैनी, मनोहर लाल सैनी, पीडी मीणा, भगवत मीणा, कल्याण सैनी, रोहिताश धौलान, दिलीप सिंह राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow