बानसूर: संविधान के बजाय पोपा बाई का राज, कानून व्यवस्था में चौपट

Oct 7, 2023 - 14:50
Oct 7, 2023 - 15:09
 0
बानसूर: संविधान के बजाय पोपा बाई का राज, कानून व्यवस्था में चौपट

बानसूर. पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बानसूर पहुंचे. यहां अपने कार्यालय में लगे जनता दरबार में मीडिया के साथ बातचीत मे पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने कहा बानसूर विधान सभा मे हो रहे शिलानास उद्घाटन के पत्थरो से भरा हुआ ट्रक गिरधारी दास मंदिर के पास शाम पहुंच जहां प्रशासन व सभी सरपंचों को बुलाया गया और सभी सरपंचों को 200-250 पत्थर में से अपने-अपनी ग्राम पंचायत के लिए पत्थर दिए गए साथ ही उन्हें लिस्ट दे दी गई 

पूर्व मंत्री डॉ शर्मा ने राजस्थान सरकार पर लगाते आरोप लगाते हुए कहा जो 2022-23 का बजट पेश हुआ वह ढाई हजार करोड रुपए का मुख्यमंत्री की तरफ से घाटे का पेश किया गया है विरोध जताते हुए कहा कि जब बजट घाटे का पेश किया गया है बिना वित्तीय स्वीकृति के उद्घाटन क्यों किया गया है

मंत्री शकुंतला रावत पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्टेडियम,बस स्टैंड और हॉस्पिटल घोषणा हुई शिलान किया जा रहा है उनकी कनेक्टिविटी भी शहर से दूर है इलेक्शन में वहावाय लूटने के लिए यह सब जल्दबाजी में किया जा रहा है यह सब असवैधानिक है और आने वाली दूसरी सरकार के लिए सर दर्द है,  बानसूर में भारतीय संविधान लागू नहीं है. अंबेडकर जी का संविधान लागू नहीं है यहां तो पोपा बाई का राज है. यहां पोपा बाई का कानून चलता है. बानसूर में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है.

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow