माइंस कर्मियों ने मचाया उत्पाद, ग्रामीणों मे दहशत उपखंड अधिकारी को लगाई गुहार

Oct 12, 2023 - 16:44
 0
माइंस कर्मियों ने मचाया उत्पाद, ग्रामीणों मे दहशत उपखंड अधिकारी को लगाई गुहार

जहाजपुर (आज़ाद नेब) उपखंड कार्यालय से महज़ पांच किलो मीटर दूर बसे गांव चारभुजा छाबड़िया मे माइंस कर्मियों के उत्पाद से ग्रामीण दहशतगर्दी का माहौल बना है। ड़रे हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के पास आकर गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौपा‌।

ग्रामीणों द्वारा दिए ज्ञापन में बताया गया है कि हमारे ग्राम छाबड़िया चारभुजा मे हमीर माइन्स संचालित करते चले आ रहे है माइन्स मे अवैध ब्लास्टिंग करते है जिस से गांव के चारों में पत्थर आते है गांव के लोगे जो की इस माइन्स में कार्यरत कर्मचारी/ व्यक्ति गांव आये दिन गांव मे माहोल खराब करते रहते है और हाथो मे लकड़ियां व धारदार हथियार तलवार लेकर गांव मे फिरते है जिस से गांव के लोगो में दहशत बनी हुई है‌

कल शाम के करीबन 6 बजे की घटना है माइन्स के कर्मचारी अप्रार्थीगण अतुल, सुमित, राजेश, सुरेश पुत्र नाथू राम मीणा अपने हाथो मे लकड़ियां व तलवारे लेकर गांव के घरों में जाकर लोगो को धमकियां देकर आये की हमारे काम मे कोई दखल देगा या बोलेगा तो उसको हम काट कर रख देंगे। इस प्रकार अप्रार्थीगण कल पुरी रात भर गांव में आतंक मचाये रखा जिस से पुरे गांव के व्यक्ति डरे हुए हैं इन अप्रार्थी / माइन्स के कर्मचारीयों के विरूद्ध कार्यवाही करायी जावे व अवैध रूप से किये जा रही ब्लास्टिंग / व माइन्स पर रोक लगायी जावें ताकी गांव मे शान्ति बनी रह सके।  ज्ञापन देने के दौरान रावत खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बारेठ, नंदाराम, गोपाल, रामसिंह मीणा, दुर्गा लाल, मेवा लाल, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, नारायण मीणा मौजूद थे‌।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................