प्रेमपीठ तिजारा के पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा ने बाबा श्याम के मंदिर का कराया भूमिपूजन
रामगढ़ ,अलवर
रामगढ़ कस्बे के बहादुरपर रोड़ पर अस्तल के सामने बाबा श्याम का मंदिर निर्माण के लिए फिरोजपुर के भामाशाह मनोज तायल (अग्रवाल) द्वारा भूमि दान में दी गई थी। जिसका आज नगरपालिका चेयरमैन शकुंतला एवं उनके पति पूर्ण सैनी (बलीराम सैनी) द्वारा जोडे में बैठाकर ब्रज मेवात प्रेम पीठ तिजारा के पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा द्वारा विधि विधान भूमिपूजन कराया गया।
और भूमिपूजन के बाद प्रेम पीठ तिजारा के पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा द्वारा मंदिर निर्माण के लिए मौजूद श्याम भक्तो से तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया। उनके आह्वान पर मौजूद अनेक श्याम भक्तो ने दिल खोलकर नगद धनराशि दी जिनमें एक लाख इक्यावन हजार रुपए चेयरमैन पति बलीराम सैनी और ज्ञानदेव आहूजा द्वारा एक लाख ग्याहर हजार ग्यारह सौ रुपए दिए और कुछ भक्तो द्वारा 31 और इक्कीस इक्कीस हजार रुपए दान दिए वहीं कुछ ने निर्माण कार्य में उपयोग आने वाली सामग्री जैसे सीमेंट के कट्टे,पत्थर,रोडी,ईंट आदि देने की घोषणा की। इस दौरान मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले दानदाताओं को दुपट्टा औढाकर सम्मानित किया गया।
भूमिपूजन के दौरान पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, तहसीलदार श्याम सखा मंडल अध्यक्ष सत्यम गोयल,जन कल्याण समिति अध्यक्ष ज्वाहर तनेजा सहित श्याम सखा मंडल सदस्य रामगढ, अलावडा़,मिलकपुर व आसपास के अनेक गांवों से श्याम भक्त और धर्म प्रेमी मौजूद रहे। जिनमें नगरपालिका मनोनीत पार्षद अमित भारद्वाज,रामगढ में श्याम सखा मंडल का गठन करने में अहम् भूमिका निभाने वाले गौरव सौनी,समाज सेवी मास्टर मदन गोपाल मुखीजा, एडवोकेट दिनेश शर्मा, एडवोकेट राजकुमार यादव,औम प्रकाश कालरा, दिनेश चौहान,संदीप सैनी, गणेश पाराशर,अविनाश झाम, अमित शर्मा,दिनेश शर्मा,ब्रजभूषण शर्मा, देवेन्द्र सिंघल सहित अनेक धर्म प्रेमी मौजूद रहे।