कांग्रेस प्रत्याशी पर भू-माफिया होने का लगा आरोप

Nov 21, 2023 - 17:15
Nov 21, 2023 - 17:51
 0
कांग्रेस प्रत्याशी पर भू-माफिया होने का लगा आरोप

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान जयपुर शहर की सांगानेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुष्पेन्द्र भारद्वाज चुनाव मैदान में है। प्रचार के दौरान भारद्वाज स्वयं को जनसेवक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग मीडिया के सामने आए हैं जो पुष्पेन्द्र भारद्वाज को भूमाफिया बता रहे हैं। जयपुर के श्याम नगर निवासी नरेन्द्र जैन और सीकर निवासी श्रीराम शर्मा (लाटा) सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। जैन का आरोप है कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वैशाली नगर स्थित उनकी पूरी इमारत पर अवैध कब्जा कर लिया है। जैन की पत्नी के नाम से गांधी पथ वैशाली नगर में एक इमारत है। इस इमारत की पहली मंजिल पर बना एक फ्लैट पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बेचा गया था। एक फ्लैट खरीदने के बाद पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने राजनैतिक पहुँच और गुंडागर्दी के चलते पहली मंजिल के संपूर्ण 4 हजार वर्ग फीट के एरिया पर कब्जा कर लिया। साथ ही 4 हजार वर्ग फीट की छत पर भी अवैध कब्जा करके 4 फ्लैट का निर्माण करा लिया। नरेन्द्र जैन का कहना है कि पहली मंजिल और छत पर निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान जून 2016 को वे मौके पर गए, तो पुष्पेन्द्र  भारद्वाज और उसके गुंडों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

सीकर के बजाज नगर निवासी श्रीराम शर्मा (लाटा) का आरोप है कि उन्होंने वर्ष 1995 में जयपुर के विद्याधर नगर स्थित जैम्स कॉलोनी में एक प्लॉट 13 बी खरीदा था। वर्ष 2014 में उनके प्लॉट पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज द्वारा कब्जा कर लिया गया। दरअसल पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जैम्स कॉलोनी में किसी महेश नामक व्यक्ति से प्लॉट नंबर 13 एक खरीदा था। बाद में भारद्वाज ने प्लॉट नंबर 13 बी पर भी कब्जा कर लिया। 15 मार्च 2014 में पीडित श्रीराम शर्मा ने जेडीए थाने में पुष्पेन्द्र भारद्वाज, उनके पिता अभिनंदन भारद्वाज सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है