सूचना के बाद पालिका कर्मियों के नहीं पहुंचने पर समाज सेवी ने भूखे प्यासे घायल गौवंश को पहुंचाया गौशाला

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के राजगढ़ माचाड़ी सड़क मार्ग पर गायत्री शक्तिपीठ के सामने स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में मंगलवार की रात्रि से भूखा प्यासा मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था।
बुधवार को प्रातः मंदिर की तरफ पहुंचे सत्यनारायण जी की गली निवासी जितेंद्र शर्मा ने घायल गौवंश की सूचना मीडिया को दी इसके बाद मीडिया द्वारा उक्त गौवंश के बारे में नगरपालिका में अवगत कराया। लेकिन घंटों तक भी किसी के नहीं पहुंचने पर। समाजसेवी और पालिका कर्मचारी जूगनू तंबोली को अवगत कराया इस पर जूगनू तंबोली ने निजी रूप से ई रिक्शा कर घायल गौवंश को आमजन की सहायता से भौरंगी गौशाला पहुंचाया।






