बिंदुक ब्राह्मण और चंचला ने की अटल शिव भक्ति- आचार्य कैलाश नाथ शास्त्री
शिव पुराण प्रारंभ इससे पूर्व निकाली विशाल कलशयात्रा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) बिंदुक नामक ब्राह्मण और चंचला नाम की स्त्री ने भगवान शिव की भक्ति कर असीम और अटलता का आशीर्वाद प्राप्त किया जिससे उनका जीवन बाधा मुक्त हो गया। राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के मुर्राटा ग्राम में जोगीन की ढाणी में बुधवार को प्रारंभ हुई शिव पुराण कथा के दौरान कथा वाचक संत श्री आचार्य योगी कैलाश नाथ शास्त्री ने कहा उन्होंने कहा की देवों के देव शिव भोले की भक्ति से मनुष्य की जीवन नैया पार हो सकती है तथा उसे मनोवांछित फल प्रदान मिलते हैं।
बनवारी लाल जोगी ने बताया कि इससे पूर्व देवती ग्राम के ठाकुर जी के मंदिर से विशाल कलशयात्रा निकाली गई।यह डीजे के भजनों के साथ कथा स्थल जोगीन की ढाणी मुर्राटा ग्राम पहुंची जहां पर कलशों की पूजा अर्चना कर शिव पुराण कथा प्रारम्भ की गई।यह कथा 28मई तक चलेगी तथा इसी दिन पूर्ण आहुति के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।






