भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबिंत पात्रा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर बोला हमला : कहा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल

Nov 21, 2023 - 17:13
 0
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबिंत पात्रा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर बोला हमला : कहा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल

अजमेर, (राजस्थान/ जीतेंद्र ठठेरा)। राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है तथा आरोप प्रत्यारोप का दौर ततेज गति से चल रहा है। इसी के तहत सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबित पात्रा ने प्रदेश की गहलोत सरकार जमकर हमला बोला। उन्होने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान के बारे में जब चुभने वाले विषय उठते है तो दर्द होता है।

सबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि, शहीदों की भूमि है, महिला स्वाभिमान के लिए न्यौछावर होने वाले इस राज्य में महिला अत्याचारों के मामले में राजस्थान इस समय पहले नम्बर है। रेप केस के मामले में राजस्थान पहले नम्बर है। अजमेर संभाग के लार्डनू और पुष्कर में गैंगरेप के जो मामले हुए है, उसमें एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। पेपरलीक जैसी घटनाएं घटित हुई है। लाखों पढे लिखे बेरोजगार युवक- युवतियों के साथ नाइंसाफी हुई है। आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्थाओं में पैसे देकर सदस्य बनाए, जाएगें तो पेपर लीक जैसी घटनाएं होना स्वभाविक है।

राजस्थान की कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के अलावा कुछ नही किया है। उन्होंने कहा कि इकबाल की मौत पर कांग्रेस पचास लाख रूपए की आर्थिक सहायता, एक सरकारी नौकरी व एक डेयरी बूथ देती है तथा कन्हैयालाल की मौत पर आर्थिक सहायता देकर इतिश्री कर ली जाती है। इस प्रकार की तुष्टिकरण की नीति बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती, हनुमान जयंती पर रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन अन्य समुदाय के लोग जो कि पीएफआई से संबंधित होते है। उन्हें शीघ्र अनुमति दे दी जाती है, जो कि बर्दास्त के बाहर है। अजमेर में पानी की समस्या पर बोलते हुए कहा कि उर्स में 24 घंटे में पानी की व्यवस्था करवाने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी जाती है, लेकिन दीपावली पर्व पर अजमेर के लोगों को चार पांच दिन तक पानी नहीं मिलता है। इस बारे में कांग्रेस सरकार मौन है। राजस्थान में 24 साधु संतों की मौत हो जाती है, लेकिन उन्हें किसी प्रकार कि कोई सहायता नहीं दी जाती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने पर एन्टी रोमियों स्क्वाइड का गठन यूपी की तर्ज पर किया जाएगा। पेपरलीक मामलों के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा ताकि सभी मामलों की जांच की जा सके, ताकि जो भी दोषी हो उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। पत्रकार वार्ता में शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, अरविंद शर्मा, रचित कच्छावा, चन्द्रेश सांखला, अमित जैन सहित कई भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है