24 घंटे के नवजात की मिली लाश:कुत्ते खा गए सीने से नीचे का हिस्सा
खैरथल-तिजारा जिले में 24 घंटे के नवजात की लाश मिली। नवजात के सीने से नीचे का हिस्सा कुत्ते खा चुके थे। गले पर कपड़े की रस्सी कसी हुई थी। ग्राउंड में खेलने गए बच्चों को नीले रंग की पोटली में सिर दिखा तो परिजनों को सूचना दी।ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल पहुंचाया। मामला कोटकासिम थाना इलाके के पाटन अहीर गांव का है। डॉक्टर ने जांच के बाद कहा- ऐसा लगता है कि कपड़े से गला घोंटकर बच्चे को मारा गया और फिर शव को कपड़े में बांधकर झाड़ियों में फेंका गया। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया- पाटन अहीर गांव में कोटकासिम रोड पर एक खेल मैदान है। कुछ लड़के मैदान में खेलने पहुंचे थे। इस दौरान उनको ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में एक नीले रंग के कपड़े में बच्चे का सिर नजर आया। इस पर उन्होंने गांव जाकर परिजनों को इसके बारे में बताया। गांव वाले मैदान में पहुंचे तो कपड़े में नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस कंट्रोल रूम को शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कोटकासिम रोड अस्पताल पहुंचाया। नवजात के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर कोटकासिम में ही श्मशान घाट के पास नर्सरी में दफनाया है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता