संदीप सैनी बने भाजपा मंडल अध्यक्ष, किया स्वागत
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को नारायणपुर नगरपालिका के मंडल अध्यक्ष के रूप में संदीप सैनी की नियुक्ति की है। पहली बार मंडल अध्यक्ष बनने पर संदीप सैनी को पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनकी नियुक्ति के बाद ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर माला पहनाकर, साफा बांधकर और मिठाई खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। संदीप सैनी की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। फोन कॉल और व्यक्तिगत मुलाकात के जरिए उन्हें लगातार शुभकामनाएं दी जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि संदीप सैनी की मां, कमला देवी, पूर्व में नारायणपुर पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संदीप सैनी की नियुक्ति
से क्षेत्र में संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर पार्षद पति मुकेश गोठवाल, दिनेश जाट, राकेश तिवाड़ी, मोनू शर्मा, राहुल शर्मा, जयराम सैनी, सौरभ शर्मा, भोलाराम सैनी, रोशन लाल सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।