दातागंज में हादसों पर लगेगा ब्रेक! सड़कें होंगी हाईटेक, कोहरे में यात्रियों की सुविधा के लिए SDM दिए निर्देश
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी - शीतलहर में यात्रियों की सुविधा के लिए बदायूँ के दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने बदायूँ बरेली शाजहांपुर रोड मार्गो की सड़कों पर सफेद पट्टी बनाने के साथ ही दातागंज तहसील में जगह जगह में स्ट्रीट लाइट को भी तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। बताते चले कि कोहरा अभी और घना हो गया हैं।मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए दातागंज एसडीएम ने शीतलहर में कम दृश्यता के कारण वाहनों के टकराने और चलने में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए सड़कों पर सफेद पट्टी बनाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम धर्मेद्र कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर बताया कि जहां पट्टी नहीं बनी है, वहां पट्टी बनायी जाएगी। जिन सड़कों पर बनी सफेद पट्टी नहीं दिख रही है, उसका फिर से रंग-रोगन तत्काल किया जाए जिसके लिए संबधित को निर्देशित किया गया । पट्टी बन जाने से चालक को सड़क पर अपनी लेन की जानकारी होती रहती है, इससे हादसे की आशंका कम हो जाती है। जगह-जगह सड़क की सतह का अंकन, गतिरोधक, जेब्रा क्रासिंग पर पेंटिंग आदि कार्य पूरे करा लिए जाएं जिसके लिए भी निर्देशित किया गया हैं । जिन स्थानों पर ज्यादा हादसे होते रहते है उनकी सूची बनाकर बचाव के इंतजाम होने चाहिए। जिले में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराएं। वाहनों पर चेतावनी स्टीकर लगाएं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाते हैं लेकिन इसे ठीक से बुझाते नहीं हैं। इस कारण आये दिन घटनाएं होती हैं। इसे देखते हुए अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने को निर्देशित किया गया हैं।