समाधान दिवस की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कर अवगत करवाए: एडीएम बदायूँ

सम्पूर्ण समाधान दिवस में बुजुर्ग महिला पर नज़र पड़ते ही एडीएम ने अपने पास बुला कर बिस्किट खिलवाया साथ ही कड़ी ठंड को देखते हुए कंबल दिया

Feb 3, 2024 - 18:47
Feb 3, 2024 - 19:27
 0
समाधान दिवस की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कर अवगत करवाए: एडीएम बदायूँ

बदायूं ( यूपी /अभिषेक वर्मा ) संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नवनियुक्त तेजतर्रार एडीएम प्रशासन रेनू सिंह की अध्यक्षता में जिला बदायूँ के तहसील दातागंज के सभागार में आयोजित हुआ। दिन शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी तेजतर्रार निष्पक्ष ईमानदार कार्यशैली के लिए प्रदेश में महिला अधिकारियों में अपनी विशेष पहचान के लिए जाने जाने वाली नवनियुक्त एडीएम प्रशासन रेनू सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए फरियादियों को भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि सरकार जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है उन्होंने एक एक फरियादियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर आई 44 शिकायतों में से 15 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को 7 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने के साथ अवगत कराने को कहते हुए निर्देश दिए और कहा कि भूमि विवादों में राजस्व व पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से मौके पर जाएं लोगों के व्यान लें और समस्या का स्थायी समाधान करें वही एसडीएम से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की समीक्षा करते रहें। इसी के साथ एडीएम प्रशासन ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन के उच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसकी समीक्षा शासन में उच्च स्तर पर होती है इसलिए निस्तारण की औपचारिकता मात्र नहीं निभाए मामलों का निस्तारण पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ करें मौके पर जाएं लोगों से फीडबैक ले और समस्या का स्थायी समाधान निकालें इसके साथ ही साफ साफ कहा कि सभी शासन की मंशा और प्रतिबद्धताओं को समझें और उसी के अनुरूप प्रकरणों का निस्तारण  सुनिश्चित कराएं समाधान दिवस में प्रमुख समस्याएं पेंशन राशन, अवैध कब्जा ,भूमि विवाद , बिजली आदि जैसी रही। मेरी अध्यक्षता में  सम्पूर्ण समाधान दिवस में अगर कोई भी  अधिकारी कर्मचारी गैरहाजिर रहा य लेट हुआ उसका बेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी, वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई गरीब महिला  पर नज़र पड़ते ही एडीएम बदायूँ ने अपने पास बुला कर बिस्किट नाश्ता खिलवाया साथ ही कड़ी ठंड को देखते हुए कंबल दिया, जिस दौरान बुजुर्ग महिला एडीएम प्रशासन रेनू सिंह को खुशी के आंसू के साथ खुश होकर रोते हुए बहुत सा आशीर्वाद के साथ ईश्वर से 
एडीएम प्रशासन की स्वस्थ्य रहने की कामना करती दिखी।  हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को बुजुर्ग महिला फरियादी ने बताया कि मैं बीमार हूं , मेरा लड़का मुझको परेशान कर रहा, जब मैंने यह अधिकारी  को बताया उन्होंने मेरा दुःख दर्द सुना और यहां मौजूद कोतवाल साहब ने भी कहा हम साथ चेलेगे , मैं घर से भूखी आई हू, यहां  मुझे बिस्किट खिलाये और कंबल दिया गया , समाधान दिवस में मौजूद दूर दराज से आए लोग एडीएम की प्रशंसा करते नजर आए। ऐसे में प्रदेश की एक महिला अधिकारी का मानवीय चेहरा देखने को मिला है जिनकी अच्छी कार्यप्रणाली की दूर दूर तक चर्चा का विषय बना हुआ है। नबनियुक्ति एडीएम रेनू सिंह का पहला  समाधान दिवस पर उनका सराहनीय कार्य देखने को मिला है जिसको देख समस्त उच्च अधिकारियों के अलावा  किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफ़ी प्रशंसा की जा रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................