राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

Feb 3, 2024 - 18:36
Feb 3, 2024 - 20:29
 0
राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम  व द्वितीय के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम  व द्वितीय के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

गोविन्दगढ़ (अलवर) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम  व द्वितीय के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम व सातवें दिन समापन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गयाl प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री मोनिका व  प्रदीप कुमार महोलिया ने किया कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट प्रथम व द्वितीय प्रभारी प्रदीप कुमार महोलिया तथा हिमांशु अवस्थी ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया 

साथ ही स्वयंसेवक अभिषेक व बबीता ने शिविर का फीडबैक प्रस्तुत कियाl कार्यक्रम में विशेष शिविर के दौरान विभिन्न खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता जैसे नींबू चम्मच, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, वॉलीबॉल, एकल व  युगल नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस,नुकड नाटक आदि के विजेता प्रेम, कविता, आरती, खुशबू, वर्षा, माही, दिया, एकताराज, रेखा, रिया, संजय, पूरण, पीर मोहम्मद, राजीव, वसीम,मनोज आदि को पुरस्कृत किया गयाl सीनियर एनएसएस वालंटियर के रूप में प्रेम,देवेंद्र, गोविंद, गौरव, सीमा को पुरस्कृत किया गयाl

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्मिक मोनिका, कोमल मीणा,  लक्ष्मीनारायण मीणा, शूरवीर मीणा, योगेंद्र मेठी, बलविंदर मीणा,  राजेश शर्मा, पूरन लाल शर्मा, श्रीकांत पाठक तथा  श्रवण कुमार को शिविर में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया  कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार महोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. संजय कुमार जैन स्वयंसेवको को श्रेष्ठ नागरिक बनकर सदैव समाज व देश सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया तथा  राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से उनको सम्मानित किया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................