देवती में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह 29 को नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंडला के देवती गांव में स्थित डॉ बीआर अंबेडकर पार्क मे 29 मार्च को दोपहर 1 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति देवती के तत्वाधान में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा। डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली होंगे। वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा, दौसा विधायक डीसी बैरवा, राजगढ़ लक्ष्मण विधायक मांगीलाल मीणा, राजगढ़ प्रधान भौरी देवी राजेंद्र राठौड़, बनवारी लाल एडवोकेट व शिवानंद बैरवा सीआईएसएफ होंगे। समारोह की अध्यक्षता सरपंच राजेश कुमार बैरवा करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण के मौके पर प्रातः 10:बजे से भीम जागरण आयोजित होगा। वहीं दोपहर 1:30 बजे से भीम भोज आयोजित किया जाएगा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






