विदेशियों से ठगी का मास्टरमाइंड जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़

श्याम नगर, सोडाला और मुहाना में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

Mar 5, 2024 - 07:34
 0
विदेशियों से ठगी का मास्टरमाइंड जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा, फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़

मिली जानकारी के अनुसार ये लोग कॉल सेंटर खोल कर उसमें अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक और युवतियों को भर्ती करते थे। उनसे विदेश में फोन कॉल करवाते और अपना कम ब्याज का प्लान उन लोगों को बताया करते थे। जो लोग इन के झांसे में फंसते। उनसे लोन पास करने के बदले अच्छी रकम ठग लिया करते थे। ये लोग देश के बाहर कई विदेशी लोगों के साथ यह ठगी कर चुके हैं। ठगी की एफआईआर नहीं होने पर इन का खेल चलता रहता।

जयपुर (राजस्थान) ईडी की टीम ने सोमवार सुबह 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विदेश भाग रहे एक शातिर ठग रफीक खान को गिरफ्तार किया है। युवक कॉल सेंटर चलाकर विदेशों में ठगी करता था। वह शारजाह (यूएई) निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही पकड़ा गया। अब आरोपी को ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के बाद ईडी ने राजस्थान में अलग-अलग जगहों से ऑपरेट हो रहे कॉल सेंटर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इन सेंटर पर विदेशी लोगों के साथ ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद ईडी ने पुलिस की मदद से रेड की थी। इस दौरान कई लोगों को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था। जयपुर में श्याम नगर, सोडाला और मुहाना में ये फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे। इन कॉल सेंटर को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी रफीक खान की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। साथ ही ईडी के भी रडार पर था।

अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक-युवतियों को काम पर रखता था, विदेश में बैठे लोगों को देते थे झांसा करते थे ठगी:

 ईडी से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग कॉल सेंटर खोलकर उसमें अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक और युवतियों को भर्ती करते थे। उनसे विदेश में कॉल करवाते और अपना कम ब्याज का प्लान उन लोगों को बताया करते थे। जो लोग इनके झांसे में फंसते। उनसे लोन पास करने के बदले रुपए ठग लिया करते थे। ये कई विदेशी लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। ठगी की एफआईआर नहीं होने पर इनका खेल चलता रहता।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है